प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर आज कुवैत जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो दिन की यात्रा पर आज कुवैत जाएंगे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल जबर अल सबाह के निमंत्रण पर हो रही है। इस दौरान वे कुवैत के नेताओं से बातचीत करेंगे। श्री मोदी आज एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और एक श्रम शिविर में भी जाएंगे। वे कुवैत के अमीर के विशेष अतिथि के रूप में 26वें अरेबियन खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री को कल बायन पैलेस में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे कुवैत के अ‍मीर और क्राऊन प्रिंस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे। पिछले 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यह प‍हली यात्रा होगी। कुवैत इस समय खाड़ी सहयोग परिषद् का अध्‍यक्ष है और प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के केवल द्विपक्षीय संबंध ही मजबूत नहीं होंगे बल्कि विस्‍तारित खाड़ी क्षेत्र के साथ भी भारत के संबंध बढेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *