मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड-एमडीएल ने दो महत्वपूर्ण युद्धपोत – नीलगिरि और सूरत भारतीय नौसेना को सौंप दिये हैं। नीलगिरि पी17ए श्रेणी का पहला स्टेल्थ फ्रिगेट पोत और सूरत पी15बी श्रेणी का गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का चौथा स्टेल्थ विध्वंसक है। इनकी डिजाइन युद्धपोत डिज़ाइन ब्यूरो ने तैयार किया है। इन युद्धपोतों का अब समुद्री परीक्षण किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से लैस नीलगिरि, प्रोजेक्ट 17ए का प्रथम श्रेणी का पोत है और यह दुनिया में इस श्रेणी के बेहतरीन पोतों के समान है।
सूरत प्रोजेक्ट 15बी श्रेणी का चौथा पोत है जो समुद्री युद्ध के पूरे क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्य और मिशन को अंजाम देने में सक्षम है। इस पोत में 72 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है जो कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।