अगरतला, 20 दिसंबर: खोई थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अवैध रूप से त्रिपुरा में प्रवेश करने की बात स्वीकार की। इनके पास से फर्जी दस्तावेज मिले।
खोई थाने के ओसी के मुताबिक, गुरुवार रात गुप्त सूचना के आधार पर खबर मिली कि अस्पताल के चौहामुनी इलाके के एक गेस्ट हाउस में छह बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं. उस सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन में छह बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ.
गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद कबीर, तानिया बेगम, आयशा खातून, मोहम्मद मोमिन और दो बच्चे शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनका घर माजदा थाना अंतर्गत सिराजपुर के फेनी इलाके में है. ये सभी अवैध रूप से भारत में घुसे थे.