नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.): दिल्ली के कई स्कूलों में फिर बम की धमकी! दिल्ली के तीन स्कूलों को शुक्रवार को ई-मेल के जरिए धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शुक्रवार सुबह दिल्ली के द्वारका इलाके में एक निजी स्कूल और दो अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और तलाशी शुरू कर दी। शुरू में तो कहीं कुछ नहीं मिला। स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं लेने का फैसला किया है।