अगरतला, 17 दिसंबर: अगरतला में सब्रम जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. घटना से सावनगंज थाना क्षेत्र के दक्षिण चारिलम कराई मुरा पोद्दार मोहल्ले में काफी सनसनी फैल गई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भेज दिया है.
युवक समीर पोद्दार ने बताया कि इस इलाके की 95 वर्षीय विधवा महिला बोलशासा पोद्दार हमेशा जमीन पर पैर रखकर रेलवे ट्रैक पार करती थी. उम्र के कारण सीधा चल नहीं पाता. जमीन पर दो हाथ और दो पैर रखकर चलता है। मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार कर घर में घुसने के दौरान महता पोद्दार का शरीर ट्रेन के पहिये के नीचे आ गया और दो टुकड़ों में कट गया. इस बीच सूचना मिलने पर वाथनगंज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग भी दौड़ पड़े। फायर ब्रिगेड ने शव को रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक छा गया.