संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद की कार्यवाही के सुचारू संचालन पर बल दिया

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद की कार्यवाही के सुचारू संचालन पर बल दिया है। उन्‍होंने सांसदों से बहस और चर्चाओं पर ध्‍यान केंद्रित करने का आग्रह किया। श्री रिजिजू ने कहा कि समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस सहित विभिन्‍न दलों के कई सांसदों ने सार्थक बहस की इच्‍छा व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वे संसदीय लोकतंत्र में विश्‍वास नहीं करते हैं। 

श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार मुख्‍य कानूनों के पारित होने के प्रति वचनबद्ध है लेकिन सभी सांसदों की जानकारी और चर्चाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। श्री रिजिजू ने लाभकारी संसदीय सत्र सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की वचनबद्धता दोहरायी। उन्‍होंने सभी विपक्षी दलों से सहयोग करने का आग्रह किया।