रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस में कालिनिनग्राद के यंत्रा शिपयार्ड में नवीनतम बहुउद्देशिय मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस तुशील को भारतीय नौसेना में शामिल करेंगे। नौसेना प्रमुख ए़डमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
रक्षा मंत्री रूस की तीन दिन की यात्रा पर कल रात मॉस्को पहुंचे। वे कल वहां रूस के रक्षा मंत्री अंद्रेई बेलुवसोव के साथ सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग के संबंध में भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।
दोनों नेता रक्षा के क्षेत्र में आपसी सैन्य और औद्योगिक सहयोग सहित बहुपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। वे आपसी हितों के समसामयिक, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
रक्षा मंत्री द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सोवियत सैनिकों के सम्मान में मॉस्को में अज्ञात सैनिकों की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। वे वहां भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे।