पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने देशवासियों से किया आह्वान – 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्‍य हासिल करने के अभियान की बनें ऊर्जा-शक्ति

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देशवासियों से 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्‍य हासिल करने के अभियान की ऊर्जा-शक्ति बनने का आहवान किया है। श्री मोदी ने कहा कि अगले महीने विकसित भारत युवा नेता संवाद आयोजित किया जायेगा, जो युवाओं को विचारों के आदान-प्रदान का मंच देगा। प्रधानमंत्री कल शाम अहमदाबाद में बोचा सण्वासी अक्षर पुरूषोत्‍तम स्‍वामीनारायण संस्‍था के स्वयंसेवकों की निस्‍वार्थ सेवा के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यकर सुवर्ण महोत्‍सव को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि देशवासी स्‍वच्‍छ भारत मिशन, प्राकृतिक कृषि मिशन, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, बालिका शिक्षा और जनजातीय कल्‍याण जैसी राष्‍ट्र निर्माण गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि संस्‍था के सभी स्‍वयंसेवक प्रत्‍येक वर्ष एक कल्‍याणकारी संकल्‍प लें, जैसे रसायनमुक्‍त कृषि, विविधता में एकता, मादक पदार्थों के खिलाफ संघर्ष और नदियों को पुर्नजीवित करने के लिए एक वर्ष समर्पित करने का संकल्प।

श्री मोदी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पूरे विश्‍व में लोकप्रिय हुआ है और यह पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को बढावा दे रहा है। इससे विकास की दिशा में देश की प्रगति को भी बल मिलेगा। उन्‍होंने भुज भूकंप, केरल बाढ़, उत्‍तराखंड भूस्‍खलन और कोविड संकट के दौरान निस्‍वार्थ सेवा के लिए संस्था के स्‍वयंसेवकों की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने बोचा सण्वासी अक्षर पुरूषोत्‍तम स्‍वामीनारायण संस्‍था को विश्‍व में भारत की ख्याति बढ़ाने का श्रेय दिया। उन्‍होंने कहा कि दुनिया के 28 देशों में संस्‍था के एक हजार मंदिर और 21 हजार आध्‍यात्मिक केंद्र भारतीय संस्‍कृति का प्रसार कर रहे हैं। आबुधाबी में हाल में संस्‍था के एक मंदिर का उद्घाटन हुआ है और विश्‍व को भारत की सांस्‍कृतिक विविधता और मानवीय मूल्‍यों की झलक मिली है।

वर्षभर का कार्यकर सुवर्ण महोत्‍सव इस वर्ष 28 जनवरी को आरंभ हुआ था और कल शाम अहमदाबाद में भव्‍य समारोह के साथ इसका समापन हुआ। ब्रिटेन, यूरोप, अमरीका, ऑस्‍ट्रेलिया और मध्‍यपूर्व सहित देश-विदेश के विभिन्‍न भागों से संस्‍था के स्‍वयंसेवक इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *