विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मणयम जयशंकर आज कतर में दोहा फोरम में भाग लेंगे। इस वर्ष के दोहा फोरम का विषय है- अनिवार्य नवोन्मेष। डॉक्टर जयशंकर कल बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातीफ बिन राशिद अल जायनी के साथ चौथे भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।
बैठक में दोनों देशों के संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी और संबंधों को प्रगाढ़ करने पर विचार किया जाएगा। डॉक्टर जयशंकर आठ दिसम्बर को बहरीन में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज मनामा डॉयलॉग के बीसवें संस्करण में भाग लेंगे। इस वर्ष के संवाद का विषय है- क्षेत्रीय समृद्धि और सुरक्षा में पश्चिम एशिया का नेतृत्व।