शिमला, 6 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश के निवासी पहले से ही दो महीने से अधिक समय से शुष्क मौसम में रह रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस सर्दी में हिमाचल प्रदेश सामान्य से अधिक गर्म रहेगा. सर्दी के महीनों का मतलब दिसंबर, जनवरी और फरवरी है, ये तीन महीने सामान्य से अधिक गर्म रहने की संभावना है।
तापमान पैटर्न और ठंडे अग्रिम दिनों के अनुसार इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में सामान्य से अधिक गर्म सर्दियाँ होंगी। औसत अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है और औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। दिसंबर का महीना आ गया है, हिमाचल में अभी भी सर्दी देखने को नहीं मिल रही है। कोंकण शिमला में ठंड नहीं है। जिससे ये समझा जा रहा है कि मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी सच होने वाली है।