केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज से नागालैंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वे किसामा के नागा हेरिटेज विलेज में 25वें हॉर्नबिल महोत्सव 2024 के कल्चरल कनेक्ट कार्यक्रम के दोपहर के सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री कल कोहिमा में वॉर सिमेट्री का दौरा करेंगे और दीमापुर में निर्माणाधीन एन.ई.जेड.सी.सी. कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे।
2024-12-03