मरूस्‍थलीकरण की रोकथाम के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र संधि में शामिल देशों का 16वां सम्‍मेलन आज सऊदी अरब के रियाद में

मरूस्‍थलीकरण की रोकथाम के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र संधि में शामिल देशों का 16वां सम्‍मेलन आज सऊदी अरब के रियाद में शुरू हो रहा है। पहली बार पश्चिम एशिया इस महत्‍वपूर्ण पर्यावरणीय सम्‍मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत, इस संधि की 30वीं वर्षगांठ पर आयोजित सम्‍मेलन में शामिल होगा। 

यह सम्‍मेलन 13 दिसंबर तक चलेगा तथा विभिन्‍न देशों की सरकारों, व्‍यवसायियों और नागरिक समाज को स्‍थायी भूमि प्रबंधन पर सहयोग-समन्‍वय का वैश्विक मंच उपलब्‍ध कराएगा। भारत का अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट पूरे विश्‍व के लिए समान पहल का संभावित मॉडल बन सकता है।

सम्‍मेलन के पहले दिन भारत के संबोधन में भूमि क्षरण की चुनौतियों के समाधान की प्रतिबद्धता और वैश्विक पर्यावरणीय नेतृत्‍व में भारत की बढती भूमिका रेखांकित की जायेगी। इस गंभीर विषय पर विचार विमर्श में वानिकी विशेषज्ञ, संबंधित मंत्री और संरक्षण विशेषज्ञ शामिल होंगे।