डोनाल्‍ड ट्रंप ने लेबनान मूल के अमरीकी व्‍यापारी मसाद बुलोस को अरब और मध्‍य पूर्व मामलों के वरिष्‍ठ सलाहकार के रूप में नियु‍क्‍त किया

अमरीका के नव-निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने लेबनान मूल के अमरीकी व्‍यापारी मसाद बुलोस को अपने मंत्रिमंडल में अरब और मध्‍य पूर्व मामलों के वरिष्‍ठ सलाहकार के रूप में नियु‍क्‍त किया है। बुलोस जाने-माने वकील हैं और उन्‍हें व्‍यापक अंतर्राष्‍ट्रीय अनुभव है। ट्रंप के चुनाव प्रचार में उन्‍होंने अमरीकी अरब मतदाताओं को पक्ष में करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।

बुलोस की नियुक्ति पश्चिम एशिया में बढ़ते तनावों के बीच हुई है। गज़ा में इजराइल का युद्ध जोर पकड़ रहा है, जबकि लेबनान में इजराइल और हिजबुल्‍ला के बीच युद्धविराम का शुरुआत में ही उल्‍लंघन हुआ है। उधर सीरिया में विद्रोही सेना बशर अल-असद सरकार के खिलाफ आगे बढ़ रही है।