ओडिशा के भुवनेश्‍वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज ओडिशा के भुवनेश्‍वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में भाग लेंगे। तीन दिन के इस सम्‍मेलन का कल केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। श्री मोदी कल भी इस सम्‍मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद से मुकाबला, तटीय सुरक्षा, साइबर अपराध, नए आपराधिक कानून और मादक पदार्थों की तस्‍करी से निपटने सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर ध्‍यान केन्द्रित किया जा रहा है। इस दौरान विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान किए जाएंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार अजि‍त डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा और केन्‍द्रीय गृह सचिव सहित कई गणमान्‍य व्‍यक्ति इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन दिन के ओडिशा दौरे पर कल शाम भुवनेश्वर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने हवाई अड्डे से राजभवन तक रोड शो भी किया। बाद में, श्री मोदी ने राज्य भाजपा मुख्यालय में सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और पार्टी नेताओं से मुलाकात की।

बैठक में ओडिशा में पार्टी को जमीनी स्‍तर पर मज़बूत करने और सुशासन के लिए लोक कल्‍याणकारी दृष्टिकोण अपनाने पर चर्चा की गई। बैठक में केन्‍द्रीय मंत्री जुएल ओराम, धर्मेन्‍द्र प्रधान, अश्विनी वैष्‍णव, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी और अन्‍य वरिष्‍ठ नेता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *