श्रीलंका में मंत्रिमंडल ने संसद में 219 अरब रूपये का पूरक बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट राशि में 130 अरब रूपये प्रमुख बुनियादी सुविधाओं की योजनाओं और कर्जों पर सब्सिडी देने के लिए रखा गया है। बजट में सबसे बड़ा हिस्सा 130 अरब श्रीलंकाई रूपया सिलोन पैट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से दिये गये कर्जों के ब्याज पर सब्सिडी के लिए निर्धारित है।
इस बीच सरकार ने 9 जनवरी 2025 को संसद में विनियोग विधेयक 2025 पेश करने का निर्णय लिया है। बजट भाषण 17 फरवरी 2025 को होगा।