अगरतला, 25 नवंबर: पिछले नवंबर में सब्रम सब-डिवीजन के दुर्गानगर में खुशीमाता एलपीजी गैस एजेंसी के गोदाम में दुस्साहसिक डकैती हुई थी। चोरों के समूह ने 47 गैस सिलेंडर चुरा लिये और भाग गये।
एजेंसी के मैनेजर बिष्णुपद भौमिक ने पत्रकारों को बताया कि गोदाम के बगल में रबर गार्डन है. सुबह जब कुछ मजदूर काम करने आये तो उन्होंने गोदाम के तीन गेट के ताले टूटे हुए देखे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मैनेजर को दी, बिष्णुपद भौमिक गैस गोदाम के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. गोदाम के अंदर जाकर उन्हें पता चला कि करीब 47 गैस सिलेंडर गायब हैं।
इसी बीच एजेंसी के मैनेजर ने सबरूम थाने को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मैनेजर बिष्णुपद ने बताया कि गोदाम से कुछ शॉल और टॉर्च और एक स्वेटर मिला है. पुलिस उन्हें थाने ले गयी. एजेंसी के मैनेजर व अन्य कर्मियों ने पुलिस से चोरी गये गैस सिलेंडर को बरामद करने की गुहार लगायी है. वे सब्रुम थाने की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.