बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच के चौथे दिन जीत हासिल करने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी भारतीय टीम

क्रिकेट में, ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ में चल रहे बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट मैच के चौथे दिन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आज भारतीय टीम का लक्ष्‍य जीत हासिल करना रहेगा। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आज अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 12 रनो से आगे खेलना शुरू करेगी। उस्‍मान ख्‍वाजा क्रीज़ पर डटे हुए हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह सात बजकर पचास मिनट पर शुरू होगा।

इस मैच में जीत के लिए मेजबान टीम को पांच सौ बाईस रन बनाने होंगे। ऑस्‍ट्रेलिया के पास अभी सात विकेट बाकी हैं। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने से पहले भारतीय गेंदबाजों ने जल्‍दी-जल्‍दी कई विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया की बल्‍लेबाजी की लय खराब कर दी। कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैक्‍सविनी और मार्नस लाबुसेन को पवेलियन भेजा, जबकि मोहम्‍मद सिराज ने पेट कमिंस को आउट किया।

इससे पहले, विराट कोहली और यशस्‍वी जयसवाल ने अपनी शानदार पारी की बदौलत दूसरी पारी में भारत का स्‍कोर छह विकेट पर 487 रन तक पहुंचा दिया और ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्‍य दिया। विराट कोहली के नाबाद शतक और यशस्‍वी जयसवाल की 161 रनों की पारी ने भारत को मजबूत स्‍थिति में ला दिया।