भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्सव: दूसरे दिन दिखाई जाएंगी विभि‍न्‍न विधाओं, भाषाओं और अलग-अलग देशों की 70 से अधिक फिल्‍में

55वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्सव में दूसरे दिन आज विभि‍न्‍न विधाओं, भाषाओं और अलग-अलग देशों की 70 से अधिक फिल्‍में दिखाई जाएंगी।

आज नागार्जुन अक्‍कीनेनी, विधू विनोद चोपड़ा और मणिरत्‍नम सहित जानी-मानी फिल्‍म हस्‍तियां अपने विचार साझा करेंगी।

कल शाम उद्धाटित सफरनामा प्रदर्शनी और इफ्फीएस्‍टा जैसे महोत्‍सव के खंड आज बड़ी संख्‍या में फिल्‍म प्रेमियों का ध्‍यान आकृष्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कई नए कार्यक्रमों को लेकर भागीदार आज दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।