यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले की आशंका के चलते अमरीकी दूतावास को बंद कर दिया गया है

यूक्रेन की राजधानी कीव में हवाई हमले की आशंका के चलते अमरीकी दूतावास को बंद कर दिया गया है। अमरीकी विदेश मंत्रालय के वक्‍तव्‍य में बताया गया है कि यूक्रेन की राजधानी में दूतावास पर आज एक संभावित हवाई हमले की खबर मिली। एहतियात के तौर पर, दूतावास को बंद कर दिया गया है और अमरीकी नागरिकों को सलाह दी गई है कि हवाई अलर्ट कि स्थिति में वे तत्‍काल सुरक्षित स्‍थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।