गोवा के पणजी में आज से शुरू होगा 55वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव 

55वां भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव आज गोवा के पणजी में शुरू हो रहा है। भव्‍य उद्घाटन समारोह शाम पांच बजे पणजी के डॉक्‍टर श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में होगा। फिल्‍म कलाकार अभिषेक बैनर्जी और भूमि पेडणेकर कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में बताया कि उद्घाटन समारोह में प्रसार भारती ओटीटी का शुभारंभ किया जाएगा।

महोत्‍सव में इस वर्ष ऑ‍स्‍ट्रेलिया को विशेष फोकस देश का दर्जा दिया गया है, जिसे अपनी सांस्‍कृतिक उपलब्धियां प्रस्‍तुत करने का विशेष अवसर मिलेगा। ऑस्‍ट्रेलिया के नृत्‍य समूह के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में वहां की समृद्ध संस्‍कृति की झलक मिलेगी।

उद्घाटन समारोह में भारत के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में 90 के दशक के हिट नृत्‍य गीतों पर विशेष प्रस्‍तुति होगी। ‘टाइमलेस सोल्‍स’ शीर्षक से विशेष काव्‍यात्‍मक प्रस्‍तुति में दृश्‍य, संगीत और कविता के माध्‍यम से भारतीय फिल्‍म जगत की महान हस्तियों के योगदान को रेखांकित किया जाएगा। माइकल ग्रेसी निर्देशित ‘बेटर मैन’ समारोह की उद्घाटन फिल्‍म होगी। 

फिल्‍म समारोह की पहुंच सब के लिए सुनिश्चित करते हुए महोत्‍सव में पहली बार भारतीय संकेत भाषा व्‍याख्‍या को भी शामिल किया जा रहा है। गोवा इंटरटेनमेंट सोसायटी की उपाध्‍यक्ष सुश्री डेलीला लोबो ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह को पर्यावरण अनुकूल और समावेशी बनाया गया है।

उद्घाटन समारोह में फिल्‍म निर्माता सुभाष घई, दिनेश विजन और गीतकार प्रसून जोशी सहित भारतीय फिल्‍म जगत की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति रहेगी।

यह फिल्म महोत्सव इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *