प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रतिष्ठित पुरस्‍कारों से सम्मानित करेंगे गयाना और बारबाडोस

गयाना की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सिलेंस’ प्रदान करेगी। बारबाडोस भी प्रधानमंत्री मोदी को प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्‍मानित करेगा। कुछ दिनों पहले डोमिनिका ने भी श्री मोदी को अपने सबसे प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्‍मानित करने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्रा पर आज सुबह गयाना पहुंचे। एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए राष्ट्रपति अली ने खुद एक दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्रियों के साथ हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।