प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने कल दूसरे भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वार्षिक सम्‍मेलन में भाग लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने कल ब्राजील में जी-20 शिखर सम्‍मेलन से अलग दूसरे भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वार्षिक सम्‍मेलन में भाग लिया। दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा, व्‍यापार और निवेश, शिक्षा, कौशल, खेल, अंतरिक्ष और जन संपर्क सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में व्‍यापक कार्यनीतिक साझेदारी बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी शुरू किये जाने का स्‍वागत किया, इस पर पहले भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वार्षिक शिखर सम्‍मेलन के दौरान सहमति बनी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत अत्‍याधिक सार्थक रही और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को गति देने वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्‍यान दिया गया।

ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने कहा कि नई साझेदारी से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन का लक्ष्‍य हासिल करने के उद्देश्‍य से नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *