दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम ने आज भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण-ए एस आई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम ने आज भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण-ए एस आई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। इस समझौते के तहत अब मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी ऐप के माध्‍यम से ए एस आई द्वारा संरक्षित स्‍मारकों के टिकट खरीदे जा सकते हैं। डीएमआरसी ने बताया कि इस साझेदारी का उद्देश्‍य एएसआई स्मारक टिकट और डीएमआरसी यात्रा टिकट दोनों की खरीद के लिए एक ही मंच प्रदान करना है। डी एस आर सी के अनुसार क्‍यू आर आधारित टिकट प्रणाली विकसित की जाएगी, जो दिल्‍ली मेट्रो सेवा और ए एस आई द्वारा संरक्षित स्‍मारकों में प्रवेश को सहज बनाएगी।