अगरतला, 19 नवंबर: त्रिपुरा पुलिस और टीएसआर जवानों की राशन राशि 1,000 टका से बढ़ाकर 2,000 टका कर दी गई है। उसमें राज्य सरकार प्रति माह 2 करोड़ 17 लाख 94 हजार रुपये खर्च करेगी. परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने आज सचिवालय स्थित प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी दी. इसके अलावा, सभी रैंक के जवानों के लिए पोशाक भत्ता 10,000 टका से बढ़ाकर 12,000 टका कर दिया गया है। इसी तरह त्रिपुरा पुलिस के लिए वस्त्र भत्ता 7500 रुपये से बढ़ाकर 9500 रुपये करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन शिक्षा विभाग के अंतर्गत 125 फिजिकल ट्रेनर्स (पीईटी) की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में खेलों के स्तर में सुधार के लिए खेल एवं युवा मामले विभाग के तहत 75 जूनियर पीआई यानी शारीरिक प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि कैबिनेट की बैठक में मत्स्य विभाग के अंतर्गत 53 मत्स्य पदाधिकारी पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया गया है.