प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर अबुजा में नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू से वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति टीनुबू दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेंगे। वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री का नाइजीरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
नाइजीरिया, प्रधानमंत्री मोदी को ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से सम्मानित करेगा। यह सम्मान प्राप्त करने वाले वह दूसरे विदेशी गणमान्य व्यक्ति होंगे। इससे पहले 1969 में महारानी एलिजाबेथ को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है। किसी भी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला यह 17वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है।
प्रधानमंत्री मोदी आज देर शाम नाइजीरिया से ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरो रवाना होंगे। वहां की दो दिन की यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति लुईस इनाशियो लूला दा सिल्वा द्वारा आयोजित जी-20 शिखर बैठक में भाग लेंगे। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत, जी-20 ट्रोइका का हिस्सा है और जी-20 शिखर वार्ता में सक्रिया रूप से योगदान दे रहा है।
इस शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न वैश्विक मुद्दों के बारे में भारत का दृष्टिकोण रखेंगे और जी-20 नेताओं के नई दिल्ली घोषणा पत्र के परिणामों पर हुई प्रगति के साथ-साथ हाल के वर्षों में भारत द्वारा आयोजित ग्लोबल साउथ शिखर बैठकों के निष्कर्षों को सामने रखेंगे। जी-20 शिखर बैठक के दौरान श्री मोदी के कई नेताओं से भेंट करने की संभावना है। अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 से 21 नवम्बर तक गयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।