लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक-सीएजी बहुत पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं और इसकी विश्वसनीयता और प्रामाणिकता को अब विश्व स्तर पर मान्यता मिल चुकी है। आज नई दिल्ली में चौथे लेखा परीक्षा दिवस पर श्री बिरला ने कहा कि विभिन्न देशों से लोग भारतीय लेखा परीक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए भारत आ रहे हैं और इसे अपने देशों में अपनाने का प्रयास कर रहे हैं।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की संस्था की स्थापना और सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में इसके योगदान को याद करने के लिए हर साल 16 नवंबर को ऑडिट दिवस मनाया जाता है।