नयादिल्ली, १५ नवंबर: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता का स्तर गंभीर बना हुआ है। आज सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्यू.आई. 420 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, बवाना में ए.क्यू.आई. 456, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 447, आनंद विहार में 441, ओखला फेस-2 में 422, आईटीओ पर 352 और चांदनी चौक में 346 दर्ज किया गया। राजधानी में आज सुबह धुंध की मोटी परत भी देखी गई। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि दिल्ली और एन.सी.आर. में आगामी दो-तीन दिन में रात और सुबह के दौरान धुंध और हल्का कोहरा छाया रहेगा।
0 से 50 तक वायु गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है। 51 से 100 तक के बीच वायु गुणवत्ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है।