अगरतला, 14 नवंबर: त्रिपुरा में एक बार फिर फर्जी टीटीई पकड़ा गया। यात्रियों ने कल मनु रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीटीई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उस घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पेचारथल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से चोरी करके एक और फर्जी टीटीई गार्ड में घुस गया. उनकोटी जिले के पेचारथल के शिबारी इलाके के निवासी कौशिक सरकार की पहचान नकली टीटीई के रूप में की गई है।
पता चला है कि कौशिक सरकार बुधवार की रात अगरतला से धर्मनगर जाने वाली ट्रेन में टीटीई सेज पर यात्रियों के साथ-साथ हॉकरों के टिकट भी चेक कर रहे थे. फेरीवालों को शक हुआ क्योंकि उस रूट पर सभी टीटीई फेरीवालों को जानते थे। उसे देखकर कुछ यात्रियों और हॉकरों ने एसी रूम में ड्यूटी पर तैनात टीटीई से मामले की पुष्टि करने को कहा। इसके बाद जब उसकी पहचान हुई तो रेल यात्रियों और फेरीवालों की मदद से उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बाद में उसे धर्मनगर रेलवे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.