अगरतला, 13 नवंबर: श्यामहरि शर्मा वामपंथियों और कांग्रेस की नापाक साजिश का शिकार हो गये हैं. उनके आत्म-बलिदान के कारण ही त्रिपुरा में भाजपा की सरकार चल रही है। सांसद राजीव भट्टाचार्य ने आज श्यामहरि शर्मा के बलिदान दिवस पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह बात कही.
आज सांसद राजीव भट्टाचार्य ने बनमालीपुर मंडल के अंतर्गत लाल बहादुर चौमुहनी में भाजपा त्रिपुरा के कद्दावर नेता और वरिष्ठ नेता स्वर्गीय श्यामहरि शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि श्यामहरि शर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रथम नेता थे. आने वाले दिनों में बीजेपी अपनी दिशा में आगे बढ़ चुकी है. वह सबसे पहले बदमाशों द्वारा मारा गया था। 13 नवंबर 1991 की रात लालबहादुर चौमुहनी पर उनका निधन हो गया। उस समय श्यामहरि शर्मा वामपंथियों और कांग्रेस की नापाक साजिश का शिकार हुए थे.