आज सिलवासा में नामो आयुर्विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान का दौरा करेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सिलवासा में नामो आयुर्विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान का दौरा करेंगी। वे फिलहाल केन्‍द्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की तीन दिन की यात्रा पर हैं। राष्‍ट्रपति संस्‍थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों से बातचीत करेंगी। बाद में वे सिलवासा में झंडा चौक स्‍कूल का उद्घाटन करेंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी। वे दीव में आई.एन.एस खुकरी मेमोरियल भी जाएंगी।

हमारे संवददाता ने खबर दी है कि झंडा स्‍कूल शिक्षा केन्‍द्र का निर्माण 76 करोड रुपये की लागत से किया गया है। इसमें करीब 12 हजार विद्या‍र्थी हैं और ये स्‍कूल अत्‍याधुनिक सुविधाओं से युक्‍त है।