अगरतला, 12 नवंबर: गलत ट्रेन में चढ़ने के बाद उतरने के लिए चलती ट्रेन से कूदने पर एक महिला घायल हो गई। घटना धर्मनगर रेलवे स्टेशन पर हुई. घायल महिला के इलाज हेतु सुरक्षा गार्डों की कार्यवाही
नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका धर्मनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के विवरण के मुताबिक, अगरतला के अरालिया के ऋषिदास कॉलोनी इलाके की रहने वाली सुचित्रा ऋषिदास धर्मनगर रेलवे स्टेशन से अगरतला जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थीं. तभी स्टेशन पर एक ट्रेन आई और वह उसमें चढ़ गया. उठने के बाद वह आसपास के लोगों से बात करता है और उसे एहसास होता है कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गया है। वह गलती से अगरतला जाने वाली ट्रेन के बजाय सियालदह जाने वाली कंचनजंगा ट्रेन में चढ़ गया। लेकिन तब तक ट्रेन चल पड़ी थी. तेज गति से आ रही ट्रेन से उतरते समय वह घायल हो गये.
रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला को कूदते देख जीआरपी पुलिस के तीन जवान आगे आये और उसे ट्रेन से उतार दिया. सुरक्षा गार्डों की सक्रियता से महिला बड़े खतरे से बच गयी.
जीआरपी पुलिसकर्मियों ने घायल महिला को बचाया और इलाज के लिए धर्मनगर अस्पताल लाया। रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है.