विशेष रेलगाड़ियों का संचालन जारी, दिल्ली-एन.सी.आर. से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए संचालित हो रही हैं 19 रेलगाड़ियां

छठ पूजा को देखते हुए रेलवे विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। आज दिल्ली-एनसीआर से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए लगभग 19 विशेष रेलगाड़ियां संचालित हो रही हैं। इनमें भागलपुर, अयोध्या, गया, बलिया, पटना, सहरसा, सीतामढ़ी, दरभंगा, कटरा और मुंबई के लिए विशेष रेलगाड़ियां शामिल हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आकाशवाणी से कहा कि उत्तर रेलवे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार रेलगाड़ियां चला रहा है।

रेलवे एक अक्टूबर से 30 नवम्बर तक लगभग सात हजार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। इन विशेष रेलगाड़ियों से प्रतिदिन लगभग दो लाख अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकते हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दो हजार 800 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। भीड़ नियंत्रण  के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं।

साथ ही छठ पूजा को देखते हुए हरियाणा के हिसार से बिहार के बरौनी जंक्शन तक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है। हिसार रेलवे स्टेशन अधीक्षक निहाल सिंह ने आकाशवाणी को बताया कि यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *