अगरतला, 5 नवंबर: प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विशालगढ़ जिला कांग्रेस ने विकसित, एकजुट, धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील भारत के निर्माण के उद्देश्य से संगहति मार्च का आयोजन किया। मंगलवार की सुबह यह पदयात्रा विशालगढ़ गोलाघाटी बाइपास से सटे कांग्रेस पार्टी कार्यालय के सामने से शुरू होकर नदीलाक, ध्वजनगर, बैद्यरदिघी तक गयी. मार्च में कांग्रेस नेता जॉयदीप रॉय बर्मन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपीनाथ साहा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और विशालगढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दिन कांग्रेस के एकजुटता मार्च पर केंद्रित विशालगढ़ थाना पुलिस प्रशासन की पहल पर सीआरपीएफ जोवन टीएसआर बल तैनात किया गया था. मार्च में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखने लायक थी. 31 अक्टूबर से त्रिपुरा के विभिन्न जिलों में एकजुटता मार्च कार्यक्रम जारी है. विशालगढ़ जिला कांग्रेस की यह पहल इसी का हिस्सा है.
विशालगढ़ बाईपास रोड क्षेत्र में आज बंदेमातरम के नारे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। पूर्व में जब भी कांग्रेस ने विशालगढ़ में कार्यक्रम आयोजित किया तो छोटी-मोटी राजनीतिक झड़पें हुईं। हालांकि, इस बार कांग्रेस के इस एकजुटता मार्च को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशालगढ़ पुलिस स्टेशन ओसी संजीत सेन ने पुलिस अधिकारी दुलाल दत्त के आदेश पर बड़ी संख्या में सीआरपीएस और टीएसआर जवानों को तैनात किया है. इस कार्यक्रम को लेकर किसी भी प्रकार की राजनीतिक अव्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो इसे ध्यान में रखते हुए रक्षा विभाग के कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से किया है.