ग्वालियर, 03 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग में चौथे दिन रविवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और घर-घर तक पहुंचने के लिए ‘हर घर दस्तक अभियान’ पर चर्चा हुई। संघ ने प्रचारकों को युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से प्रचारकों को पहले घर-घर पहुंचकर सामाजिक समरसता का माहौल बनाने के लिए कहा गया है। उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसीलिए संघ ने सामाजिक पहलुओं के साथ राजनीतिक पहलुओं पर खुलकर चर्चा की। इसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सभी प्रचारकों के विचार भी जाने।
रविवार को प्रचारक वर्ग के सत्र की शुरुआत भारत माता की पूजा के साथ हुई। इसके बाद सभी प्रचारकों से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने को कहा गया। उत्तर प्रदेश में आगामी समय में राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर विचार मांगे गए। आखिर में सभी प्रचारकों को युवा शक्ति को ज्यादा से ज्यादा अपने विचारों से परिचित कराने और उनसे संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
गौरतलब है कि ग्वालियर के केदारपुर धाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन शुरू हुए इस प्रचारक वर्ग में संघ के 31 संगठनों के 554 प्रचारक शामिल हुए हैं। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सहसरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी इसमें सहभाग कर रहे हैं। इस प्रशिक्षण वर्ग में समाज के विभिन्न क्षेत्र और वर्ग के बीच संघ कार्यों की समीक्षा और आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हो रही है।