अगरतला, 31 अक्टूबर: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूर्वी अगरतला थाने की पुलिस चोरी के सोने के आभूषणों के साथ तीन कुख्यात चोरों को पकड़ने में कामयाब रही। ओसी राणा चटर्जी ने बताया कि इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाये तो चोर गिरोह के बारे में कई जानकारी मिलेगी.
ओसी राणा चटर्जी ने कहा, 23 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के बसाक पाड़ा निवासी राकेश साह और भोला बोनिक के घर में दुस्साहसिक चोरी हुई थी. चोरों ने सारे सोने के आभूषण लूट लिये। बाद में मकान मालिक ने थाने में मामला दर्ज कराया. इसके अलावा कुछ दिनों से जगह-जगह से चोरी की खबरें आ रही थीं। उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. आखिरकार एनसीसी थाने की पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाब रही. तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 5 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है.इस दिन उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार लोगों को आज कोर्ट से पुलिस रिमांड मांग कर सौंप दिया जायेगा.