प्रधानमंत्री 30-31 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे, 280 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को केवड़िया के एकता नगर जाएंगे और शाम करीब 5:30 बजे एकता नगर में 280 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न अवसंरचना और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

शाम करीब 6 बजे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स-आरंभ 6.0- में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की 3 सिविल सेवाओं के 653 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं।

पीएमओ के अनुसार, 31 अक्टूबर को सुबह करीब 7:15 बजे प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड देखेंगे जिसमें 9 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ की महिला और पुरुष बाइकर्स द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *