सीकर सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषणा

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के सीकर में हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में कहा कि राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति उनकी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही वे सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा तब हुआ जब एक प्राइवेट बस तेज गति से पुलिया से जा टकराई। हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *