रणजी ट्रॉफी: हिमाचल ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक पहली पारी में बनाये 198 रन, आंध्र प्रदेश से 146 रन पीछे

धर्मशाला, 27 अक्टूबर (हि.स.)। विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल और आंध्र प्रदेश टीम के बीच खेले जा रहे रणजी मैच के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक हिमाचल ने बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। आंध्र प्रदेश की पहली पारी में 344 रनों के मुकाबले अभी भी हिमाचल 146 रनों से पीछे चल रहा है। हालांकि अभी उसके छह विकेट बाकी हैं। इससे पूर्व आंध्र प्रदेश की टीम ने दूसरे दिन 295 रनों से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पूरी टीम 344 रनों पर ऑलआउट हो गई।

हिमाचल की ओर से आकाश वशिष्ट 52 और कप्तान ऋषि धवन 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हिमाचल की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और उसके सलमी बल्लेबाज शुभम अरोड़ा 16 रन, जबकि प्रशांत चोपड़ा 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंकित कलसी ने पारी को संभालते हुए 53 रनों की पारी खेली। एकांत सेन ने 20 रन बनाए। आंध्र प्रदेश की ओर से केवी शशिकांत ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि त्रिपुर्णा विजय को एक विकेट मिला।

इससे पहले आंध्र प्रदेश की पहली पारी 344 रनों पर सिमट गई। शेख रसीद ने 69 रन, हनुमा विहारी 66 और केएस भरत ने 65 रन बनाए। हिमाचल की तरफ से दिवेश शर्मा ने एक बार फिर पंजा खोला, जबकि ऋषि धवन को तीन और अर्पित गुलेरिया और मुकुल नेगी को एक-एक विकेट मिला।

पॉइंट टेबल में सात अंकों के साथ हिमाचल चौथे स्थान पर

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में हिमाचल प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप में विदर्भ की टीम 12 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि गुजरात भी 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं नौ अंकों के साथ राजस्थान तीसरे स्थान पर है। इन दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि हिमाचल ने दो मैच खेले हैं जिसमें एक में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल ने अभी तक दोनों ही मैच अपने होम ग्राउंड धर्मशाला में खेले हैं जिनमें पहले मैच में उत्तराखंड पर हिमाचल ने बड़ी जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में राजस्थान ने हिमाचल को आठ विकेट से शिकस्त दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *