पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सात शूटरों को दबोचा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। बिश्नोई गैंग के खिलाफ ‘पैन इंडिया’ कार्रवाई में स्पेशल सेल ने गैंग के सात शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, स्पेशल सेल ने सात संदिग्ध शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। ये गिरफ्तारियां 12 अक्टूबर को मुंबई में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की सनसनीखेज हत्या के कुछ दिनों बाद हुई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली है।

अधिकारियों ने कहा कि सात गिरफ्तारियां पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है। पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि वे आरजू बिश्नोई के निर्देश पर राजस्थान में किसी को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी विश्वासपात्र है। जानकारी के मुताबिक, आरजू बिश्नोई लॉरेंस गैंग से जुड़ा हुआ हैं, लेकिन इसे अनमोल बिश्नोई ऑपरेट करता है।

पुलिस के मुताबिक हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली से गैंग के 7 शूटर्स पकड़े गए हैं। इसमें पहली गिरफ्तारी 23 अक्टूबर को हुई जिसमें सुखराम नाम का शख्स कमला नगर से पकड़ा गया था। इसके बाद साहिल और अमोल को दबोया गया था। इनमें रितेश सबसे पहले गिरफ्तार हुआ। वहीं बाद में प्रमोद संदीप और बदल की गिरफ्तारी हुई। इनके पास से 6 ऑटोमैटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। साथ ही इनके पास से चोरी की कार मोटरसाइकिल और जीपीएस ट्रैकर डिवाइस बरामद हुआ है। इस डिवाइस का इस्तेमाल करके टारगेट को ट्रैक करते थे और पीछा कर सुनसान इलाके में वारदात को अंजाम देते थे।

जानकारी के मुताबिक इस गैंग के शूटर्स गंगा नगर में पूर्व एमएलए राजकुमार गर्ग के भांजे सुनील पहलवान को निशाना बना रहे थे। इस गैंग का मुख्य आरोपित आरजू अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *