नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार से कर्नाटक, राजस्थान और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार अपनी यात्रा के पहले दिन 25 अक्टूबर को धनखड़ कर्नाटक के मांड्या के बीजी नगरा में आदिचुंचनगिरी विश्वविद्यालय में छात्रों से बातचीत करेंगे। दूसरे दिन 26 अक्टूबर को धनखड़ बेंगलुरु में पारायण अर्थात “नमः शिवाय” में मुख्य अतिथि होंगे। धनखड़ कर्नाटक के राजभवन का भी दौरा करेंगे।
कर्नाटक के बाद उपराष्ट्रपति राजस्थान जाएंगे। धनखड़ 26-27 अक्टूबर को जोधपुर और जयपुर का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान धनखड़ आईआईटी जोधपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। अगेल दिन धनखड़ जयपुर जिला न्यायालय, बानी पार्क, राजस्थान में अधिवक्ताओं के लिए आकाशवाणी पुस्तकालय के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार तीन राज्यों की यात्रा के अंतिम चरण में उपराष्ट्रपति 27 अक्टूबर को असम का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान धनखड़ कृष्णगुरु अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक युवा सोसायटी, गुवाहाटी के 21वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। वे राजभवन गुवाहाटी भी जाएंगे।