उप चुनावः कांग्रेस ने राजस्थान की सात, असम की एक और कर्नाटक की दो सीट पर उम्मीदवार घोषित किए

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस ने राजस्थान की सात, कर्नाटक की दो और असम की एक विधानसभा सीट के उपचुनाव में गुरुवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

कांग्रेस की सूची के मुताबिक राजस्थान के झुंझुनू से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबेर, दौसा से दीनदयाल बैरवा, देवली उन्नीआरा से कस्तुर चंद मीणा, खिनसवार से रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रौट को उम्मीद्वार बनाया गया है। रामगढ़ और सलूंबर सीटें कांग्रेस नेता जुबेर खान और भाजपा के अमृत लाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई हैं। राजस्थान की इन सात सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होंगे और मतों की गणना 23 नवंबर को होगी।

कांग्रेस ने कर्नाटक के संदुर से ई. अन्नपूर्णा और चन्नापटना सीट से सीपी योगश्वर को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने शिग्गांव सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। संदुर से भाजपा के तुकाराम, शिग्गांव से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और चन्नापटना सीट जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे के कारण खाली हुई है। इन सभी ने इस साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया था।

असम की बेहाली विधानसभा सीट पर जयंत बोरा को उम्मीदवार बनाया है। यह घोषणा राज्य में 16 विपक्षी दलों के गठबंधन असम सोनमिलितो मोर्चा के घटक दलों में बेहाली सीट को लेकर जारी विवाद के बीच की गई है। इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *