नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में मंगलवार को हंगामा हो गया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने आक्रोशित होकर पानी की बोतल को मेज पर पटक दिया। इस घटना में वे स्वयं चोटिल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में आज सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों का पक्ष सुना जाना था। विपक्ष ने सवाल उठाया कि उनका वक्फ बिल से क्या लेना-देना है। इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज एवं भाजपा नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच विवाद हो गया। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने इसमें हस्तक्षेप करने की कोशिश की। इस दौरान कल्याण बनर्जी ने अध्यक्ष की ओर पानी की बोतल उछाला और टेबल पर पटक दिया। इसी दौरान बोतल टूटने से कल्याण बनर्जी के हाथ पर चोट आयी। इसके बाद उन्हें बैठक से बाहर ले जाया गया और मरहम-पट्टी की गई। उन्हें बैठक में दोबारा ले जाते हुए वीडियो सामने आए हैं। इसमें आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और असदुद्दीन औवेसी को देखा जा सकता है।