नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने अलग-अलग सर्कुलर जारी करके इस साल दिवाली के मौके पर होने वाले मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। इस साल एक नवंबर को शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन होगा।
बता दें कि इस साल दिवाली की तारीख को लेकर बने कन्फ्यूजन के कारण मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। देश के कुछ हिस्से में इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है, तो कुछ हिस्सों में दिवाली का आयोजन 01 नवंबर को होने वाला है। ऐसे में हर साल दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में पारंपरिक तौर पर होने वाले मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख को लेकर भी भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अलग-अलग सर्कुलर जारी करके इस कंफ्यूजन को खत्म कर दिया है।
स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक दिवाली के दिन 01 नवंबर को शेयर बाजार में रेगुलर ट्रेडिंग नहीं होगी। यानी 01 नवंबर को आम दिनों की तरह कारोबार नहीं होगा, लेकिन शाम को 01 घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग विंडो को ओपन किया जाएगा। मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होने के पहले शाम 5:45 बजे से 6 बजे तक प्री-ओपनिंग सेशन होगा। ट्रेडिंग के दौरान एक ही टाइम स्लॉट में यानी 6 बजे से 7 बजे तक ही इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स और ऑप्शंस तथा सिक्योरिटीज लेंडिंग और बौरोइंग (एसएलबी) जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग की जाएगी।
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ट्रेडिंग विंडो एक घंटे के लिए खुला रहता है। इसलिए इस दौरान होने वाले कारोबार में उतार-चढ़ाव भी होता है। पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड पर अगर नजर डालें, तो सिर्फ 2 साल को छोड़कर 8 सालों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों को मुनाफा हुआ है। साल 2016 और 2017 में शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन उसके अलावा पिछले 10 सालों के दौरान 8 सालों में शेयर बाजार ने मुहूर्त ट्रेडिंग में पॉजिटिव रिटर्न दिया है।