अगरतला, 19 अक्टूबर: राज्य में लगातार मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। लेकिन मानवाधिकार आयोग की उसमें कोई भूमिका नहीं है. ऐसे ही आरोपों के साथ सदर जिला कांग्रेस ने आज श्यामोली बाजार में मानवाधिकार आयोग का घेराव किया. इस दिन कार्यकर्ता आयोग के साइनबोर्ड पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
इस दिन प्रदेश कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में हर दिन कहीं न कहीं हत्या हो रही है, आतंकवाद हो रहा है और महिलाएं अत्याचार का शिकार हो रही हैं। त्रिपुरा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. लेकिन मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था कायम है. दुःख की बात है कि वर्तमान स्थिति में मानवाधिकार आयोग कुम्भकर्ण की भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने शिकायत की कि राज्य में बढ़ते अपराध को देखते हुए मानवाधिकार आयोग की कोई भूमिका नहीं है. कुछ दिन पहले 12 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ था. पुलिस की मूक भूमिका और सख्त कार्रवाई न होने से अपराधी बच रहे हैं। इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि मानवाधिकार आयोग मूक भूमिका निभा रहा है। राज्य की जनता आयोग की जिम्मेदारी को भूल गयी है. इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस भी शामिल हो गई है. आज सदर जिला कांग्रेस के कार्यक्रम में मानवाधिकार साइनबोर्ड को काले झंडों से ढक दिया गया.