सुब्रत गुप्ता खाद्य प्रसंस्करण उद्योग सचिव और गोपालकृष्णन होंगे कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्र सरकार ने विभिन्न मंत्रालय और विभागों में कुछ बदलाव किए हैं। पश्चिम बंगाल में तैनात आईएएस सुब्रत गुप्ता को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। वहीं एस गोपालकृष्णन कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष होंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने इन नियुक्तियों को मंजूरी प्रदान की है। एक सरकारी निर्देश में इसकी जानकारी दी गई है।

इसके अनुसार सुब्रत गुप्ता मंत्रालय में सचिव अनीता परवीन के 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने पर उनका स्थान लेंगे। वहीं गोपालकृष्णन कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष राकेश रंजन के 31 अक्टूबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त होने पर उनका स्थान लेंगे।

इसके अलावा एजीएमयूटी कैडर के पुनीत कुमार गोयल को राष्ट्रीय जनजातीय आयोग का सचिव बनाया गया है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में विशेष सचिव तन्मय कुमार वर्तमान सचिव लीना नंदन के 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने पर अगले सचिव होंगे। इनके अलावा वी उमाशंकर को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव और विक्रम देवदत्त कोयला मंत्रालय में सचिव होंगे। उमाशंकर वर्तमान में अपने कैडर में तैनात हैं। वहीं विक्रम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में महानिदेशक हैं। सुरेंद्र कुमार बागडे शहरी आवास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव को राष्ट्रीय सुशासन केंद्र का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नीरज शेखर अब मंत्रालय में विशेष सचिव होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *