हैदराबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बेरोजगार छात्रों एवं युवाओं ने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) की ग्रपु-1 सेवाओं की मुख्य परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर गुरुवार को अशोक नगर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार शिक्षित युवाओं के अधिकारों को पुलिस के जरिए कुचल रही है।
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति ने प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस के व्यवहार पर चिंता जताई। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने उनसे मिलने का वादा किया। आंदोलनकारी लंबे समय से सरकार से परीक्षाओं को फिर से आयोजित करने की मांग कर रहे हैं।
केटी रामाराव आज आंदोलनकारियों से मिलने के लिए अशोक नगर जाने वाले थे। इसके मद्देनजर वहां रात से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आंदोलनकारी छात्रों ने आज तेलंगाना भवन में रामाराव से मिलने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया।
रामाराव ने एक्स पोस्ट में छात्रों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है। बीआरएस नेता ने परीक्षाओं को फिर से नहीं कराने को लेकर राज्य सरकार की अनिच्छा पर भी सवाल उठाया।