धर्मशाला, 11 अक्टूबर (हि.स.)।बीसीसीआई कर्नल सीके नायडू ट्राफी ग्रुप-सी टूर्नामेंट के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए ने पहले दो मैचों के लिए पुरुष अंडर-23 टीम का चयन कर लिया गया है। टीम में मृदुल सरोच को कप्तान और इन्नेश महाजन को उपकप्तान बनाया गया है। हिमाचल की टीम 13 अक्टूबर से विभिन्न टीमों के साथ अलग-अलग मैदानों में मैच खेलेगी। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि टीम में मृदुल सरोच कप्तान, इन्नेश महाजन उपकप्तान के अलावा कुशल पाल, कबीर सिंह, अभिषेक ठाकुर, दीप सिंह, आर्यव्रत शर्मा, लोकेश चौहान, रितिक, रिशित ठाकुर, मोहम्मद सोहराब, केशव सैनी, साहिल कुमार, अक्षित आर कंवर व चिराग शर्मा को शामिल किया गया है। वहीं सपोर्ट स्टाफ में चेतन कुमार कोच, अमय मोहन शर्मा असिस्टेंट कोच, प्रतीक शर्मा फिजियो, रजनीश मेहता ट्रेनर, अंकित अरोड़ा वीडियो एनालिस्ट नियुक्त किए गए हैं।
कब, कहां, किस टीम से मैच
हिमाचल की टीम 13 अक्टूबर से 4 नवंबर तक विभिन्न टीमों के साथ अलग-अलग जगहों पर मैच खेलेगी। जिसमें हमीरपुर के अमतर में 13 से 16 अक्टूबर तक एचपीसीए और आरसीए, नागपुर में 20 से 23 अक्टूबर तक एचपीसीए और विदर्भ, अमतर में 27 से 30 अक्टूबर तक एचपीसीए व मेघालय, अमतर में 8 से 11 नवंबर तक एचपीसीए व पीसीए, कोलकाता में 15 से 18 नवंबर तक एचपीसीए व बंगाल, राजकोट में 25 से 28 जनवरी 2025 तक एचपीसीए व आरएसपीबी और 1 से 4 फरवरी तक आंध्र प्रदेश में एचपीसीए व आंध्र प्रदेश के मध्य मैच खेला जाएगा।