सचिवालय कप 2024 : यूपीसीएल, सचिवालय ए अंतिम चार में, गुरुवार को खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

देहरादून, 9 अक्टूबर (हि.स.)। यूपीसीएल और सचिवालय ए ने अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे क्वार्टर फाइनल में यूपीसीएल ने सचिवालय डेंजर को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में डेंजर की टीम पहले खेलते हुए 110 रन पर ऑल आउट हो गई। नूर से सबसे ज्यादा 28 और अरविंद ने 21 रन बनाए। गौरव घिल्डियाल ने 2 और दीपक मधवाल ने 3 विकेट लिए।

जवाब में यूपीसीएल की टीम ने 13.4 ओवरों में 05 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शुभम ने 31, शेखर और किरण ने 23-23 रन बनाए। नीरज भंडारी ने 03 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच गौरव घिल्डियाल (दारा) को दिया गया।

यहां दूसरा मैच सचिवालय ए एवं सीएमओ किंग्स 11 के बीच खेला गया। सचिवालय ए की टीम ने पहले खेलते हुए 08 विकेट पर 156 रन बनाए। हरीश सैनी ने 67 और भूपेंद्र जोशी ने 21 रन बनाए। मसरूफ अली और श्यामपाल ने 02-02 विकेट लिए।

जवाब मे सीएमओ किंग्स 11 की टीम 20 ओवरों में 09 विकेट पर 114 रन ही बना सकी। सुनील पंवार ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। मदन ने शानदार 04 और राकेश जोशी ने 03 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय ए ने मैच 42 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच मदन को दिया गया।

क्वार्टर फाइनल दौर समाप्त होने के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों की भी पुष्टि हो गई है। इन चार टीमों में स्कूल एजुकेशन, यूजेविएनएल, यूपीसीएल और सचिवालय ए शामिल हैं। गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *