पाकिस्तान ने लेबनान में फंसे अपने 67 नागरिक सुरक्षित निकाले

कराची, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्ताान ने लेबनान में रह रहे अपने 67 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है। यह सभी विमान से स्वदेश लाए जा रहे हैं। विमान के अब से कुछ देरबाद कराची पहुंचने की संभावना है। पाकिस्तान के चैनल एआरवाई न्यूज के अनुसार, उड़ान में लेबनान से वापस लाए गए 67 नागरिक सवार हैं। यह लेबनान से सड़क मार्ग से सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचे। वहां से इनको विमान से कराची लाया जा रहा है।

लेबनान और सीरिया के पाकिस्तान दूतावास ने नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की। सभी के लिए परिवहन और भोजन की व्यवस्था की। इससे पहले, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक (डीजीसीएए) ने लेबनान में फंसे पाकिस्तान के नागरिकों को वापस लाने के लिए चाम विंग्स एयरलाइंस की विशेष उड़ान भेजने की अनुमति दी।

डीजीसीएए के अनुसार, आगामी 48 घंटों के भीतर लेबनान से कुल 180 नागरिकों को वापस पाकिस्तान ले जाने के लिए एयरबस ए320 का उपयोग किया जाएगा। डीजीसीएए ने लेबनान में पाकिस्तान के राजदूत को इसकी सूचना दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *