प्रधानमंत्री शनिवार को महाराष्ट्र को देंगे 56,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र का दौरा कर 56,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में बताया है कि प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे और सुबह करीब 11:15 बजे पोहरादेवी स्थित जगदम्बा माता मंदिर में दर्शन करेंगे। वे वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 11:30 बजे प्रधानमंत्री बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजे कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों का शुभारंभ करेंगे। शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद शाम करीब 6 बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से वे बीकेसी से मुंबई के आरे जेवीएलआर तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वे बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *